किसने दी छूट, वाहन पार्किंग के नाम पर मची है लूट, श्रद्धालुओं से वाहन पार्किंग के नाम पर वसूल रहे 12 घंटे का 800 रुपया

किसने दी छूट, वाहन पार्किंग के नाम पर मची है लूट, श्रद्धालुओं से वाहन पार्किंग के नाम पर वसूल रहे 12 घंटे का 800 रुपया

नगर निगम व स्थानीय प्रशासन अंजान, श्रद्धालुओं की जेब काट रहे स्टैंड संचालक, काशी की छवि को कर रहे धूमिल
वाराणसी (रणभेरी): शासन और जिला प्रशासन जहां काशी की छवि लोगों के मन मस्तिष्क में अच्छी बनाने का प्रयास कर रहा है तो काशी में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो शासन और जिला प्रशासन के नाक के नीचे अवैध वसूली कर रहे हैं। वही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के मन में इस तरह से अवैध वसूली की जाएगी तो उनके मन मस्तिष्क में काशी की क्या छवि जाएगी यह तो लोग स्वयं ही जान सकेंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं रवींद्रपुरी पुलिया के पास देशी शराब ठेके से सटे बाउंड्री की जहां पर फोर व्हीलर वाहन को 12 घंटा खड़ा करने को लेकर 800 रुपया वसूला जा रहा है। यह 800 रुपया लेना कितना उचित है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

 परंतु यहां पर एक फोर व्हीलर वाहन पार्क करने आया श्रद्धालु ने बताया कि जिस तरह से काशी में श्रद्धालुओं के साथ लूट मची है इस पर शासन और जिला प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं आसपास के लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि यहां पर एक कैंपस घर कर बाउंड्री बनाया गया है जिस कैंपस में खड़ा करने के लिए जब से कुंभ प्रारंभ हुआ है तभी से वाहनों से 800 रुपया वसूला जा रहा है। वही जो दूर से लोग आए हैं और 800 रुपया नहीं दे पाते, वो सड़क पर जहां-तहां अपनी वाहन को खड़ा करने के लिए विवश है।

 बता दें की नगर निगम, कमिश्नर, डीएम, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य उच्चाधिकारी इस तरह से अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की भी बात कहे थे तो क्या इस तरह का मामला संज्ञान आने के बाद इन विभागों और उच्च अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाएगी ! फिलहाल बाहर से आने वाले पर्यटकों में इस बात को लेकर काफी रोष व्याप्त है। वही जब हमारे संवाददाता  ने श्रद्धालुओं से बातचीत की तो उसने बताया कि हमसे 12 घंटे का 800 रुपया मांगा जा रहा है जिसके कारण मैं अपना वाहन बाहर ही खड़ा करके बाबा के दर्शन को जाऊंगा। अब मेरा वाहन बाबा के सहारे है, अपनी वाहन सड़क पर लगाकर ही जा रहा हूं, जो होगा देखा जाएगा। इस बाबत इंस्पेक्टर भेलूपुर और चौकी इंचार्ज अस्सी ने कहा कि इस तरह का मामला संज्ञान में आया है और जो इस तरह का कार्य कर रहा है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।