Transfer Posting Issue: स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादले का मामले में सीएम योगी ने किया हस्तक्षेप, मुख्य सचिव करेंगे तबादले की जांच

Transfer Posting Issue: स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादले का मामले में सीएम योगी ने किया हस्तक्षेप, मुख्य सचिव करेंगे तबादले की जांच

(रणभेरी): उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादले का मामला गरमाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हस्तक्षेप किया है। उन्होंने पूरे मामले की जांच के लिए मुख्य सचिव डीएस मिश्रा के नेतृत्व में कमेटी गठित कर दी है।इस कमेटी में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी एवं अपर मुख्य सचिव गन्ना संजय भूसरेड्डी को भी शामिल किया है। मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण के मामले को लेकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा था।इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में हलचल मची हुई है। प्रांतीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा एसोसिएशन ने भी पूरे मामले को आपत्तिजनक जताया है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य कमेटी गठित की है।

इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में हलचल मची हुई है। प्रांतीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा एसोसिएशन ने भी पूरे मामले को आपत्तिजनक जताया है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य कमेटी गठित की है। प्रांतीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन वैश्य ने मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि जांच कमेटी गठित होने से डॉक्टरों को राहत मिलेगी।