वाराणसी स्टेशन से इंटर के छात्र के बैग से मिले 27 लाख 48 हजार 220 रूपये, जीआरपी ने छात्र को पकड़ा
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कैंट स्टेशन पर जीआरपी की टीम ने प्लेटफार्म पर चेकिंग के दौरान एक छात्र को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 27 लाख की नकदी बरामद हुई। छात्र को गिरफ्तार कर जीआरपी की टीम जांच में जुट गई है। फरक्का एक्सप्रेस से बिहार के नालंदा जा रहे इंटर के छात्र के पास से जीआरपी कैंट ने 27 लाख 48 हजार 220 रूपये बरामद किये हैं। पकड़ा गया छात्र अभिनीत कुमार 12वीं का छात्र बताया गया है। वह नालंदा का निवासी है। पूछताछ में वह उसे रूपये देनेवाले गैंग के बारे में बहुत स्पष्ट नही बता पा रहा है। उसका कहना है कि उसे बताया गया था कि बैग में 15 लाख रूपये हैं। इसे नालंदा लेकर पहुंचना है। इसके बदले उसे दस हजार रूपये देने का प्रलोभन दिया गया था। जीआरपी सीईओ कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि स्टेशन पर पुष्कर मेला, निकाय चुनाव और ईद के मद्देनजर चेकिंग की जा रही थी।
तभी प्लेटफार्म नंबर 8 पर चेकिंग के दौरान अभिनीत सिंह नाम का एक लड़का पकड़ा गया। उसके पास से पिट्ठू बैग में 27 लाख 48 हजार 220 रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह फरक्का एक्सप्रेस से यह पैसा लेकर नालंदा बिहार जा रहा था। युवक के पास से रिजर्वेशन का टिकट मिला है। सीओ ने बताया कि युवक नालंदा बिहार का रहने वाला है। वह पढ़ाई करता है। उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिट्ठू बैग में यह पैसे मिले हैं। युवक के संज्ञान में सिर्फ 15 लाख रुपए थे। इस पैसे को पहुंचाने के लिए युवक को 10 लाख मिलने थे। जिस के लालच में आकर युवक ने यह कदम उठाया।उन्होंने बताया कि युवक सुबह वाराणसी आया था। दोपहर में उसको पैसा दिया गया। शाम की ट्रेन से बिहार पैसा लेकर जाने वाला था। जीआरपी मामले की जांच कर रही है। पैसे को मंगाने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है। मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी गई है। पुलिस छात्र के बयान की पुष्टि के लिए उसके मोबाइल के काल डिटेल खंगाल रही है। इसके बाद गिरोह से जुड़े लोगों तक पुलिस पहुंच सकेगी। सीओ ने बताया कि छात्र के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। वह कैंट स्टेशन के लिए रवाना हो गये है। परिवारवालों से पूछताछ और काल डिटेल से असलियत का पता चल जाएगा।