सुपरवाइजर सहित तीन कर्मचारियों की सेवा समाप्त

वाराणसी (रणभेरी सं.)। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मंगलवार को रविंद्रपुरी, दुर्गा कुंड स्थित कबीर नगर एवं भवनिया पोखरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रविंद्रपुरी शुक्ला चौराहा से लेन नंबर-10 की ओर जाने वाली गली में पसरी गंदगी और जलजमाव ने नगर आयुक्त को नाराज कर दिया। इस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए आउटसोर्सिंग सुपरवाइजर समेत तीन कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी। स्थानीय नागरिकों ने नगर आयुक्त से शिकायत की थी कि गली के अंदर स्थित पशुपालन डेरी के पास महीनों से सफाई नहीं हुई है, जिससे गली में कूड़े-कचरे और गोबर का अंबार लग गया है। मौके पर पहुंचकर जब नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया तो शिकायत सही पाई गई। गली में जगह-जगह कूड़ा फैला था और बदबू के कारण लोगों का चलना भी मुश्किल हो रहा था। इस लापरवाही पर उन्होंने आउटसोर्स सुपरवाइजर बसंत कुशवाहा, कर्मचारी मधु (पत्नी जितेंद्र) और आकाश (पुत्र मुन्ना) को तत्काल बर्खास्त करने के निर्देश दिए।
सफाई में लापरवाही पर हड़कंप
नगर आयुक्त की सख्ती से सफाई विभाग में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित क्षेत्र में तत्काल सफाई कार्य कराया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि रोजाना सफाई नियमित रूप से हो। इसके साथ ही उन्होंने डेरी में बंधे पशुओं को भी हटाने और जरूरत पड़ने पर उन्हें जब्त करने का निर्देश दिया।
डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन पर उठे सवाल
स्थानीय निवासियों ने यह भी शिकायत की कि क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन नियमित रूप से नहीं होता। कभी वाहन आते हैं, कभी नहीं। इस पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए वार्ड अधिकारी को निर्देशित किया कि कूड़ा संग्रहण की व्यवस्था को हर हाल में सुचारू किया जाए और यदि कोई कर्मचारी या ठेकेदार लापरवाही बरते तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
पानी गली में बहाने पर भवन स्वामी को नोटिस
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को यह भी जानकारी मिली कि एक मकान मालिक ने अपने भवन का डाउन पाइप सीधे गली में छोड़ रखा है, जिससे गली में जलजमाव की स्थिति बन रही है। मौके पर निरीक्षण करने पर यह तथ्य भी सही पाया गया। इस पर नगर आयुक्त ने संबंधित भवन स्वामी को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त गली के चैंबर जाम होने की वजह से सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा था, जिससे नागरिकों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। नगर आयुक्त ने इसे जल्द से जल्द साफ कराने और सीवर डीसिल्टिंग का मलबा हटवाने के निर्देश दिए।
निगरानी में आएगी तेजी
नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जिन इलाकों में गंदगी की शिकायतें मिलेंगी, वहां जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े मामलों में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।