सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुसी कार, BJP जिला महामंत्री के बेटे की मौके पर मौत
(रणभेरी): यूपी के आजमगढ़ शहर से सटे बेलइसा मुहल्ले में मंगलवार की देर रात सड़क किनारे खड़ी ट्रक में कार घुस गई। इस हादसे में कार चला रहे भाजपा जिला महामंत्री के पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कार से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। घटना के समय मृतक अपने पैतृक आवास कौरागहनी थाना सरायमीर से जिला मुख्यालय स्थित आवास पर आ रहे रहे थे। मूलरुप से सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरा गहनी गांव निवासी बृजेश जायसवाल (35) जिला मुख्यालय पर भी आवास बना कर रहते है।
मंगलवार को वह अपनी कार से पैतृक आवास पर गए थे। रात लगभग साढ़े दस बजे वह भोजन करने के बाद अकेले ही कार चलाते हुए जिला मुख्यालय स्थित आवास पर आ रहे थे। रास्ते में सिधारी थाना अंतर्गत बेलइसा में कार अचानक अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में बृजेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। घटना की सूचना मृतक के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।