खाई में गिरी कार, बिजली पोल से टकराई, आठ घायल

 खाई में गिरी कार, बिजली पोल से टकराई, आठ घायल

मऊ। मधुबन थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के मधुबन घोसी मुख्य मार्ग के नहर चौक खीरीकोठा मोड़ के समीप सोमवार की सुबह प्रयागराज कुंभ से आ रही बिहार के मोतीहारी जिले की एक जेलो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें सवार आठ लोग में से तीन लोगो को चोट आई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग व पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव अन्तर्गत नहर चौक के खीरीकोठा मोड़ के समीप बिहार के मोतिहारी जिले की एक जेलो कार प्रयागराज कुंभ मेले से आ रही थी कि सामने से आ रही बस की लाइट से ड्राइवर अनियंत्रित हो गया तथा कार खाई में जा गिरा । जिससे ड्राइवर प्रमोद कुमार 25 ,रंजू कुमारी 36, बिहारी शाह 50 को हल्की चोंट आई। कार में सवार अमोध सिंह, दया शंकर प्रसाद, विनीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मधुबन व्यापार मंडल अध्यक्ष बबलू ठठेरा,अनिल कुमार राजभर ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में लाकर भर्ती कराया।