बीएचयू में एलबीएस छात्रावास के छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, वार्डन पर थप्पड़ मारने का आरोप
वाराणसी (रणभेरी): काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एलबीएस हॉस्टल के छात्र गुरुवार की आधी रात हॉस्टल के सामने सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए। छात्रों ने वार्डन पर थप्पड़ मारने और मेडिकल छात्रों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। छात्र वार्डन के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं। धरने पर बैठे छात्रों ने बताया कि उनके हॉस्टल के मेस में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। इस पर पास में धनवंतरि हॉस्टल में चलने वाले मेस में मेस महाराज से बातकर उनको खाने की धनराशि जमा की गई।
वहीं धरने में शामिल एक छात्र ने बताया कि हम सभी छात्र बाहर से घूम कर छात्रावास पहुंचे थे तभी वार्डन ने गेट बंद कर दिया और हमें अंदर आने नहीं दिया जब हम लोग इसका विरोध करने लगे तो छात्रावास के वार्डन ने बीए फर्स्ट ईयर के एक छात्र को थप्पड़ मार दिया। जिससे नाराज होकर छात्र धरने पर बैठ गए छात्रों का कहना है कि यह हम लोगों के साथ गलत हुआ है छात्रावास के वार्डन तत्काल इस्तीफा दें।
छात्रों के विरोध को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौजूद रही, धरना की सूचना पर लंका SHO शिवाकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे। हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे को देखा गया उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होगाी। जिसके बाद छात्रों ने अपना धरना समाप्त किया। धरना करीब 3 घंटे तक चला।