BHU के मालियों का वेतन के लिए कृषि विज्ञान संस्थान में धरना, इंचार्ज को हटाने की मांग

BHU के मालियों का वेतन के लिए कृषि विज्ञान संस्थान में धरना, इंचार्ज को हटाने की मांग

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान के सामने हॉर्टिकल्चर विभाग मैं कार्यरत माली पांच महीने से बकाया वेतन के लिए सोमवार को भी धरने पर बैठ गए। इससे पहले शनिवार को भी मालियों ने बीएचयू में धरना प्रदर्शन किया था। उस रोज प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया था। रविवार को अवकाश के कारण परिसर में शांति रही। सोमवार की सुबह पुन: विभाग के कर्मचारी कृषि विज्ञान संस्थान में जमा होकर धरना प्रदर्शन करने लगे। साथ ही विभाग के इंचार्ज प्रोफेसर अनिल सिंह पर अभद्रता का आरोप लगा रहे और उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग कर रहें है।वहीं धरनारत कर्मी आशुतोष कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें समय से वेतन नहीं मिलता, पिछले साल का एरियल का भुगतान भी नहीं किया गया है। मेडिकल सुविधा नहीं मिलती है। 

उन्होंने आगे कहा कि वे लोग 30 दिन का करते हैं, लेकिन वेतन 25 दिन का मिलता है। रविवार की छुट्टी भी नहीं दी जाती है। उन्होंने विभाग के इंचार्ज अनिल सिंह पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कहा कि वे सभी कर्मियों के साथ मारपीट अभद्र भाषा का प्रयोग करते है, जिसका हमारे पास प्रमाण भी है।उन्होंने कहा कि चीफ प्राक्टर अभिमन्यु सिंह ने हमें आश्वावासन दिया था कि वो हमें बुलाएंगे और सभी साक्ष्य उनके समक्ष रखेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अबतक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि प्रोफेसर अनिल सिंह को बर्खाश्त किया जाए और कमेटी बनाकर इनके विगत वर्षों का रिकॅार्ड चेक किया जाए। साथ ही हमारी मांग पूरी की जाए।चीफ प्राक्टर अभिमन्यु सिंह ने कहा कि कुछ कर्मियों की समय पर वेतन ना मिलने की शिकायत थी, जिनकी समस्या शनिवार को हल कर दी गई है। इसके अलावा विभाग के इंचार्ज अनिल सिंह के बर्ताव को लेकर इनकी जो भी दिक्कते थी, उन्हें भी हल किया जाएगा। इस पूरे मामले को निबटाने के लिए टीम गठित की जाएगी और उसका भी समाधान कर दिया जाएगा।