काशी में गूंजेगा शिव-शंख, दमकेगी दिव्यता: देव दीपावली पर चेत सिंह किले में भव्य 3D लेज़र शो
वाराणसी (रणभेरी): काशी की अध्यात्म और ऊर्जा से भरी पावन नगरी 5 नवंबर को फिर से रोशनी और भक्ति के अनूठे संगम का साक्षी बनेगी। देव दीपावली की संध्या पर चेत सिंह किले पर आयोजित होने वाले भव्य ‘काशी-कथा 3D प्रोजेक्शन मैपिंग व लेज़र शो’ की टेस्टिंग शुरू हो गई है। यह अद्भुत प्रस्तुति काशी की सनातन परंपरा, भक्ति और गौरवशाली इतिहास को आधुनिक तकनीक की रोशनी में दुनिया के सामने पेश करेगी। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि आधुनिक तकनीक से सजाया गया यह आयोजन काशी के गौरव, अध्यात्म और सांस्कृतिक इतिहास को नई ऊंचाई देगा।
15 मिनट में दिखेगा काशी का इतिहास
शो की शुरुआत शंखनाद और डमरू की दिव्य ध्वनि से होगी, जो भगवान शिव की उपस्थिति का संदेश देती है। इसके बाद 3D लेज़र प्रस्तुति में भगवान शिव–पार्वती का विवाह, भगवान विष्णु के चक्र पुष्करिणी कुंड की कथा, भगवान बुद्ध का धर्मोपदेश, संत कबीर और गोस्वामी तुलसीदास की भक्ति परंपरा तथा महामना मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित बीएचयू की गौरवगाथा दर्शाई जाएगी। 15 मिनट की यह प्रस्तुति धार्मिक भाव, आध्यात्मिक अनुभूति और काशी की विरासत का अद्भुत मिश्रण होगी।
तीन बार होगा लेज़र शो, गंगा पर ग्रीन आतिशबाजी पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार ने बताया कि करीब 8 मिनट का विशेष लेज़र शो तीन बार प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही, श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार के सामने रात 8 बजे से 10 मिनट की पर्यावरण अनुकूल ग्रीन आतिशबाजी होगी, जो बिना प्रदूषण के आसमान को रंगीन रोशनी से नहलाएगी।
भव्य शाम, ऐतिहासिक अनुभव
देव दीपावली की इस पावन रात्रि पर भक्त और पर्यटक काशी की दिव्य भव्यता, देवत्व और आधुनिक तकनीक का ऐसा मेल देखेंगे जो जीवनभर याद रहेगा। काशी फिर से अपने आध्यात्मिक वैभव और सांस्कृतिक अनंतता की चमक से जगमगाएगी।











