बीएचयू में होगी धर्म-कर्म पर शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत 

बीएचयू में होगी धर्म-कर्म पर शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत 

वाराणसी रणभेरी। वास्तु, योग, आयुर्वेद, लोक कला और पुराणों के बारे में 14 दिन में भी काफी कुछ समझा जा सकता है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हिंदू स्ट्डीज की सफलता के बाद धर्म और कर्म के बारे में जानने के लिए 6 शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत होगी। भारत अध्ययन केंद्र में इसी सत्र ये कोर्स लॉन्च किए जाएंगे। ये सारे कोर्स ऑनलाइन चलेंगे। इसमें इंडियन साइंस ऑफ आर्किटेक्चर यानी कि वास्तुशास्त्र, योग, आयुर्वेद, भारतीय लोक कला और बाकी पुराणों-धर्मग्रंथों पर कोर्स होंगे। हर एक कोर्स की अवधि महज 12 से 14 दिन ही होगी। प्रो. द्विवेदी ने बताया कि हमारी कोशिश है कि जॉब और बिजनेस करने वालों को इतने ही दिन में धर्म और उसके विज्ञान के लिए ट्रेंड किया जा सकेगा। इसके लिए देश भर से बड़े विद्वानों की टीम बनाई जा रही है। प्रो. द्विवेदी ने बताया कि कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने इन शॉर्ट टर्म कोर्स को चलाने की अनुमति दे दी है। बहुत जल्द इन 6 कोर्स का पूरा डिटेल ऑनलाइन किया जाएगा। ये सभी कोर्स अलटरनेटिव ढंग से चलेंगे। प्रो. द्विवेदी ने कहा कि इन 6 कोर्स के लेक्चर्स तैयार किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार फीस होगी। एडमिशन लेने के लिए योग्यता ऐसी होगी कि हर एक व्यक्ति या छात्र इसे आसानी से कर पाए। कोई भी व्यक्ति कहीं से ये कोर्स कर सकता है।