बीएचयू के ज्योतिषाचार्य रूस के मास्को में होंगे मुख्य वक्ता

बीएचयू के ज्योतिषाचार्य रूस के मास्को में होंगे मुख्य वक्ता

वाराणसी (रणभेरी)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर विनय पांडेय रूस की राजधानी मास्को में एस्ट्रोलॉजी पर लेक्चर देंगे। 8 जून को मास्को स्थित एस्ट्रोलॉजिकल स्कूल आॅफ इंदुबाला में आयोजित इंटरनेशनल ज्योतिष शास्त्र सेमिनार में रूसी स्टूडेंट्स, रिसर्चर और बुद्धजीवियों को लाइफ में ग्रह और नक्षत्रों के साइंस और महत्व को बताएंगे। प्रो. विनय पांडेय को रूस में गेस्ट आॅफ आॅनर और मुख्य वक्ता के तौर इनवाइट किया गया है। इस सेमिनार की थीम है- भारतीय ज्योतिष शास्त्र की परंपरा और ज्योतिष शास्त्र की वैज्ञानिकता, गम्भीरता और समाजोपयोगी। काशी विद्वत परिषद से जुड़े है प्रोफेसर विनय पांडेय काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ज्योतिष शास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। लंबे समय से काशी विद्वत परिषद के सदस्य भी हैं। पंचांगों की एकरूपता और त्योहारों की एक तारीख को लेकर भी देशभर के विद्वानों संग काम कर रहे हैं।