बैंक के बाहर मैनेजर की पिटाई, पत्नी ने लगाया अफेयर का आरोप - दोनों पक्ष पहुंचे थाने

बैंक के बाहर मैनेजर की पिटाई, पत्नी ने लगाया अफेयर का आरोप - दोनों पक्ष पहुंचे थाने

(रणभेरी): गुरुवार दोपहर बिसौली के होलीचौक इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब एक प्राइवेट बैंक के रीजनल मैनेजर को उनकी पत्नी और साले-रिश्तेदारों ने बैंक ब्रांच के बाहर ही पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जानकारी के अनुसार, होलीचौक स्थित प्राइवेट बैंक की रीजनल ब्रांच में धीरेंद्र सिंह पाल मैनेजर हैं। दोपहर के समय उनकी पत्नी अपने भाइयों और कुछ रिश्तेदारों के साथ बैंक के बाहर पहुंची। धीरेंद्र जैसे ही बाहर आए, पत्नी ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। उसी के बाद छह युवकों ने मिलकर जमकर लात-घूंसे बरसाए। करीब 15 सेकेंड का वीडियो सामने आया है, जिसमें बैंक मैनेजर गिरा हुआ दिख रहा है और कई लोग उसे मारते नजर आ रहे हैं।

पत्नी का आरोप- स्टाफ की लड़की से है अफेयर

महिला, जो संभल जिले के चंदौसी की रहने वाली है, ने बिसौली कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि शादी के 8 साल बाद और दो महीने की बेटी होने के बावजूद पति का व्यवहार ठीक नहीं रहा। आरोप है कि बैंक में काम करने वाली एक लड़की के साथ पति के नाजायज संबंध हैं। उसने बताया कि कई बार पति के मोबाइल में रील और चैट पकड़ीं, लेकिन विरोध करने पर पति मारपीट करने लगे और खर्च के पैसे बंद कर दिए। इसके बाद महिला मायके संभल चली गई।

महिला ने पुलिस को दो रील्स और चैट भी सौंपे हैं, जिनमें कथित तौर पर धीरेंद्र एक लड़की के साथ कार में हाथ थामे घूमते दिख रहे हैं और फिल्मी गाना गुनगुना रहे हैं। चैट में भी पत्नी से छुटकारा पाने जैसी बातें लिखी होने का दावा किया गया है।

पति ने भी दर्ज कराई शिकायत

मामले पर बिसौली कोतवाल हरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दी है और डिजिटल साक्ष्य भी प्रस्तुत किए हैं। वहीं, बैंक मैनेजर धीरेंद्र सिंह पाल ने भी पत्नी और उसके भाइयों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है। दोनों पक्षों की शिकायत को दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, वीडियो और डिजिटल सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बैंक मैनेजर चोटिल हैं और मेडिकल कराया गया है। मामले ने पूरे क्षेत्र में चर्चा पैदा कर दी है।