अतीक-अशरफ हत्याकांड : तीनों शूटरों को नैनी जेल से प्रतापगढ़ में किया गया शिफ्ट, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

अतीक-अशरफ हत्याकांड : तीनों शूटरों को नैनी जेल से प्रतापगढ़ में किया गया शिफ्ट, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

(रणभेरी): माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात 10:35 बजे हत्या कर दी गई। अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को नैली जेल से प्रतापगढ़ जिला कारागार में शिफ्ट करा दिया गया है। इस हत्याकांड के आरोपी लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य को प्रतापगढ़ जेल में दाखिल करा दिया गया है। प्रयागराज की नैनी जेल में ही अतीक अहमद का बेटा अली अहमद बंद है और इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर तीनों आरोपियों को शिफ्ट किया गया है। अली पिछले दो दिनों से लगातार हंगामा कर रहा है। रविवार को वह पिता अतीक के जनाजे में जाने की भी जिद्द कर रहा था। लेकिन अनुमति नहीं मिली। सोमवार दोपहर में अली ने जोर-जोर से चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। जब तक वार्डर उसके पास पहुंचे उसने अपना सिर बैरक के गेट पर मारा, जिससे उसके सिर में चोट आ गई है। बता दें कि तीनों शूटरों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा कारणों के कारण इन तीनों की जेल बदली गई है। हालांकि इससे पहले जब इन्हें नैनी जेल लेकर आया गया तो जेल प्रशासन ने इनकों कैसे सुरक्षित रखा जाए, इसके लिए जेल अधिकारियों ने घंटों बैठक कर कार्ययोजना तैयार की थी, बावजूद इसके इनको शिफ्ट करना ही बेहतर समझा गया।