प्रधानमंत्री कार्यालय पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
(रणभेरी): इलाहाबाद विश्वविद्यालय में की गई 400 परसेंट फीस वृद्धि के खिलाफ कई छात्र अनशन कर रहे हैं। इन छात्रों का समर्थन करने के लिए एनएसयूआई की वाराणसी इकाई के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय जाकर ज्ञापन देना चाहते थे। लेकिन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया। उल्लेखनीय है कि फीस वृद्धि के प्रकरण को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव विगत एक हफ्ते से अनशन पर हैं। विश्वविद्यालय के कुछ छात्र आत्मदाह का भी प्रयास कर चुके हैं बावजूद उसके कुलपति कुछ भी सुनने को तैयार नहीं। इस प्रकरण में वाराणसी एनएसयूआई इकाई के पदाधिकारियों ने मांग की। जल्द से जल्द फीस कम की जाए।
वही जिलाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह भाजपा सरकार लगातार सारी चीज़ों में महंगाई कर रही हैं अब इस अस्तर पर उतर गई हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में भी महंगाई कर रही हैं। इस सरकार के खिलाफ हम सभी छात्र एक हो कर लड़ाई लड़ेंगे। जब हम ज्ञापन इन पहुंचे तो प्रशासन द्वारा जबरदस्ती रोका गया। ज्ञापन नही देने दिया गया। हम इसका विरोध करते हैं।ज्ञापन देने जा रहे कार्यकर्ताओं के समूह में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव हरिकेश मौर्य हेरी, महानगर अध्यक्ष संदीप पाल, छात्रनेता नीरज पाण्डेय, प्रदेश सचिव शिवम चौबे,मानस सिंह, बीएचयू एनएसयूआई ईकाई अध्यक्ष रोहित राणा, हिमांशु पाण्डेय,रजत सिंह,मानिक यादव,गौरव पटेल, प्रिंस यादव आदि उपस्थित रहे।