अराजकतत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने जताया रोष

अराजकतत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने जताया रोष

मऊ (रणभेरी): मऊ जिले ले मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी चौकी अन्तर्गत भेड़कुल में बृहस्पतिवार की किसी अराजक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की नीयत से डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसे देख ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। घटना को लेकर नाराज लोगों ने अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मूर्ति तोड़े जाने की सूचना मिलते ही सीओ अभय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज राजेश बहादुर सिंह मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। लोगों ने डॉ. आंबेडकर की मूर्ति की मरम्मत और अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।\

भेड़कुल के ग्राम प्रधान सूर्यभान यादव, लाल बचन प्रसाद, प्रदीप कुमार, पवन कुमार, उमेश प्रसाद ने मांग किया कि प्रशासन को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए और मूर्ति की मरम्मत तत्काल प्रभाव से किया जाना चाहिए। साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। सीओ अभय कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है। टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है। जो भी अराजक तत्व इसमें संलिप्त होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।