बीएचयू के गौशाला में कर्मचारी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार

वाराणसी (रणभेरी): काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डेयरी परिसर में एक संविदा कर्मचारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक कर्मचारी का नाम दिलीप कुमार राय बताया जा रहा है। जो वाराणसी के अमराअखरी खैरा का रहने वाले हैं। मृतक के पिता श्यामलाल ने बताया कि वह अपनी बीमारी को लेकर परेशान था सुबह जब घर से निकल रहे थे तो वह नौकरी पर जाने के लिए मना किया था।
घटना की सूचना होते ही सबसे पहले बीएचयू प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची। प्राक्टोरियल बोर्ड को इसकी सूचना वहां के कर्मचारियों ने दिया। मौके पर भेलूपुर एसीपी ईशान सोनी भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने सभी साक्ष्य जुटाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दिलीप कुमार राय ने सुसाइड नोट में लिखा- मैं अपनी मौत का जिम्मेदार हूं। मेरी तबीयत ठीक नहीं हो रही है। रोज-रोज मरने की कोशिश करता था। लेकिन मौका न मिलने के कारण नहीं कर सका। इसलिए आज कर रहा हूं। ऐसी ही एक और शर्ट में भी घर पर एक लेटर रखा है। मेरा दिमाग ठीक से काम नहीं कर रहा है। अगर मैं कहीं भी मरता हूं तो शव घर पहुंचाने का कष्ट करें। मैं एक गरीब परिवार का हूं। मेरे बूढ़े मां-बाप हैं। मेरे प्रिय दोस्त सतीश, पवन, शिवकुमार, अनिल बाबा, संजय भैया मुझे माफ करना। मैं दुनिया छोड़कर जा रहा हूं। सब लोग अपना ख्याल रखना।