दशाश्वमेध प्लाजा बनेगा काशी में पर्यटन का नया आकर्षण केंद्र

दशाश्वमेध प्लाजा बनेगा काशी में पर्यटन का नया आकर्षण केंद्र

वाराणसी(रणभेरी): अपने शहर में भव्य स्थल के रूप में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। गंगा किनारे दशाश्वमेध प्लाजा बनाने का काम चल रहा है। खास यह है कि इस प्लाजा में बेसमेंट के साथ तीन मंजिला भव्य दुकानें व खानपान के लिए स्थान होगा। टोटल 181 दुकानें,  रेस्टोरेंट व 12 फूड कोर्ट से युक्त इसकी इमारत होगी। जी हां, पर्यटकों के लिए गंगा किनारे बनारसी खानपान व सामान की खरीदारी के लिए भव्य स्थान होगा यह दशाश्वमेध प्लाजा। इतना ही नहीं श्रद्धालुओं व पर्यटकों का पैदल गोदौलिया से दशाश्वमेध तक भ्रमण, गंगा घाटों का दर्शन आदि के साथ खुले व साफ-सुथरे वातावरण में बैठकर खाने पीने का अच्छा केंद्र होगा यह स्थल।

कमिश्नर दीपक अग्रवाल मंगलवार को गंगा किनारे दशाश्वमेध प्लाजा को बनाने के चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान काम स्लो मिलने पर उन्होंने असंतोष जताया। जिसके बाद नाराज कमिश्नर ने 10 दिसंबर से पहले हर हाल में कार्य को पूरा कराने के लिए सख्त हिदायत दी। उन्होंने कार्यदाई संस्था को लाइटिंग की व्यवस्था कर दिन-रात दोनों शिफ्टों में कार्य कराने को कहा। इसके साथ ही दशाश्वमेध घाट जाने वाली रोड को भी तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अपने निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने दशाश्वमेध प्लाजा की सभी मंजिलों पर जाकर निमार्णाधीन कार्य को चेक किया।