यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को प्रशासन देगी गांधीगिरी से नसीहत, नहीं माने तो निरस्त होगा लाइसेंस

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को प्रशासन देगी गांधीगिरी से नसीहत, नहीं माने तो निरस्त होगा लाइसेंस

वाराणसी (रणभेरी): जिलाधिकारी एस.राजलिंगम की अध्यक्षता में सोमवार को "सड़क सुरक्षा" से संबंधित बैठक हुई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 1 से 31 जनवरी तक मनाए जा रहे "राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह" के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। डीएम ने कहा कि इस एक माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान न करें। गांधीगीरी से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने की नसीहत दें। नियमों को न मानने वालों को गुलाब का फूल दें। चालान के सापेक्ष नियमों का उल्लंघन करने वालों से मौके पर ही कुछ रुपये जरूर जमा कराएं।

ताकि वह आगे यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही उन्होंने कहा कि नियमों का पालन कड़ाई से कराएं। जिन वाहनों के एक से अधिक चालान हैं, उनके स्वामियों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करें। समस्त विभाग सड़क सुरक्षा जन जागरुकता अभियान चलाएंगे। ब्लॉक, तहसील, थाना नगर निकायों में होर्डिंग्स लगाकर लोगों को जागरूक करें। राजमार्गों पर अवैध कट तत्काल बंद कराएं। ब्लैक स्पॉट्स पर कार्रवाई करें। कोहरे को देख राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेडियम पट्टी एक सप्ताह के अंदर लगवाएं। बिना रिफ्लेक्टर किसी भी वाहन का फिटनेस जारी न हो।