सीसीयू और ट्रॉमा सेंटर में लगे एसी बंद, मरीज हो रहे परेशान

सीसीयू और ट्रॉमा सेंटर में लगे एसी बंद, मरीज हो रहे परेशान

मिर्जापुर। मेडिकल कॉलेज के अधीन मंडलीय अस्पताल के सीसीयू में गंभीर मरीजों का इलाज किया जाता है। सीसीयू में लगा एसी खराब होने के कारण नहीं चल रहा है। यही हाल ट्रॉमा सेंटर में लगे एसी का है। वहां भी एसी नहीं चल रहा है। इसके चलते उमस भरी गर्मी में मरीजों और कर्मचारियों के अलावा तीमारदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडलीय अस्पताल में आठ बेड का सीसीयू है।

एक कमरे में चार बेड हैं। दोनों कमरों में दो-दो एसी लगे हैं। एक कमरे में लगे दो विंडो एसी तो चालू हालत में दिखे, लेकिन दूसरे कमरे में लगा एक एसी काम नहीं कर रहा है। उससे बिस्तर पर पानी गिर रहा है। दूसरा एसी चल तो रहा है परंतु उससे कमरा ठंडा नहीं हो रहा है। उधर, ट्रॉमा सेंटर में भी स्टाफ वाले कमरे में लगा एसी नहीं चल रहा है। एसी नहीं चलने के कारण गर्मी में लोगों को समस्या हो रही है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके उपाध्याय ने बताया कि सीसीयू में लगा एसी चल रहा है। खराब एसी की मरम्मत कराई गई है। बाकी खराब पड़े एसी की मरम्मत कराई जाएगी।