टीईटी में सॉल्वर गिरोह में बनारस का भी एक युवक शामिल

टीईटी में सॉल्वर गिरोह में बनारस का भी एक युवक शामिल

वाराणसी (रणभेरी): टीईटी पेपर में सॉल्वर गिरोह का भंड़ाफोड़ करते हुए यूपी एसटीएफ ने रविवार को जौनपुर के ललित कुमार यादव और सोनभद्र के अनुराग कश्यप को प्रयागराज से गिरफ्तार किया। ललित अभ्यर्थी तो वहीं अनुराग दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। बनारस के सोनू कुमार की तलाश एसटीएफ कर रही है। टीईटी पेपर लीक और सॉल्वर गिरोह में मुख्य भूमिका निभाने वाले बनारस के सोनू कुमार की तलाश तेज हो गई है। एसटीएफ वाराणसी इकाई और लखनऊ इकाई सोनू की खोजबीन में जुट गई है। पकड़े गए अभ्यर्थियों ने एसटीएफ की पूछताछ में यह कबूला है कि बनारस के रहने वाले सोनू ने ही परीक्षा में सॉल्वर का इंतजाम किया है।

वाराणसी और प्रयागराज में सॉल्वर बैठाने की उसकी योजना बनी थी। अधिकतर सॉल्वर पटना से ही बुलाए गए थे। एसटीएफ लखनऊ इकाई के डिप्टी एसपी प्रमेश कुमार शुक्ल ने बताया कि सूचना मिली थी कि वाराणसी और प्रयागराज में असली अभ्यर्थियों के स्थान पर सॉल्वर बैठाकर परीक्षा देने की योजना है। बनारस में रहने वाले सोनू कुमार द्वारा बिहार से सॉल्वर बुलवाया गया है। इसी क्रम में जौनपुर के रहने वाले अभ्यर्थी ललित यादव की जानकारी हुई। प्रयागराज स्थित परीक्षा केंद्र के बाहर से ललित यादव को गिरफ्तार किया गया। सोनू के संपर्क में रहे सोनभद्र डाला निवासी अनुराग को भी सॉल्वर के रूप में प्रयागराज से दबोचा गया।