आजमगढ़ में एक दर्जी ने फंदे से लटककर दे दी जान, पुलिस को मिला सुसाइड नोट, लिखा- मर्जी से मर रहे हैं, किसी को परेशान न करें...

आजमगढ़ में एक दर्जी ने फंदे से लटककर दे दी जान, पुलिस को मिला सुसाइड नोट, लिखा-  मर्जी से मर रहे हैं, किसी को परेशान न करें...

(रणभेरी): आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के कांखभार गांव में राजकुमार राम दर्जी ने फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है। वह विगत तीन वर्षों से जीयनपुर थाना क्षेत्र के लाटघाट बाजार में किराये पर दुकान लेकर कपड़ा सिलने का काम करता था घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 9 बजे राजकुमार राम दुकान के सामने टहल रहा था। फिर वह अपने कमरे में चला गया। पड़ोस में रहने वाले दुकानदार का कहना है कि शाम को ही कुछ चिट्ठी लिख रहा था, पर उस समय कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह पैथोलॉजी संचालक जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि टेलर के दुकान का शटर खुला हुआ है। अंदर जाकर देखा तो राजकुमार का शव फंदे से लटक रहा था। उसने पड़ोसी को बताते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां सुसाइड नोट मिला। लाटघाट चौकी प्रभारी जाफर खान ने बताया कि सुसाइड नोट में किसी पर कोई आरोप नहीं है, लिखा है की मर्जी से मर रहे हैं, पुलिस किसी को परेशान न करें। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का है। बड़ा भाई अमर कुमार और छोटा शिवकुमार है। पत्नी सुनीता, दो लड़के शुभम कुमार और अमन कुमार हैं। माता यशोदा हैं।  

गांव के लोगों का कहना है कि राजकुमार राम काफी कर्ज से डूबा हुआ था। पारिवारिक कलह भी आत्महत्या का कारण हो सकता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।