प्रसव के बाद प्रसूता की मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा
आजमगढ़ । सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरागहनी गांव निवासिनी महिला को परिवार के लोग डिलीवरी के लिए नोनारी बाजार स्थित एएनएम सेंटर पर बुधवार को ले गए थे। देर शाम प्रसूता ने पुत्र को जन्म दिया। बच्चे की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे जिला मुख्यालय लाकर भर्ती कराए। वहीं रात नौ बजे के लगभग प्रसूता की तबीयत बिगड़ गई, तो एएनएम सेंटर ने रेफर कर दिया। परिजन प्रसूता को फूलपुर प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। प्रसूता की मौत से गुस्साए परिजनों ने बृहस्पतिवार को एएनएम सेंटर के बाहर मार्टीनगंज-सिकरौरा मार्ग पर नोनारी बाजार में सड़क पर शव रख कर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कौरागहनी गांव निवासिनी सुषमा (38) की डिलीवरी होनी थी। प्रसव पीड़ा होने पर परिजन बुधवार को उसे नोनारी बाजार स्थित एएनएम सेंटर पर ले जाकर भर्ती कराया। जहां एएनएम गीता यादव ने इलाज शुरू किया। देर शाम डिलीवरी हुई और सुषमा को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। एएनएम ने बच्चे की हालत गंभीर बताते हुए अन्यत्र ले जाने को कहा तो परिजन उसे सरायमीर ले गए। बाद में जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल लाकर भर्ती कराए। वहीं कुछ ही देर बाद प्रसूता की भी हालत बिगड़ गई तो एएनएम ने उसे भी रेफर कर दिया। परिजन प्रसूता को फूलपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बृहस्पतिवार को परिजन लापरवाही का आरोप लगाते हुए एएनएम सेंटर के बाहर सड़क पर शव रख कर चक्काजाम कर दिए। जाम की सूचना पर पीएम ड्यूटी में लगे एसओ मौके पर पहुंच गए और परिजनों को शांत करा कर जाम खत्म कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।