काशी द्वार के विरोध प्रदर्शन को मिला कांग्रेस का साथ
वाराणसी (रणभेरी)। पिंडरा तहसील पर किसानों का धरना तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। पिंडरा तहसील में किसानों के धरने को कांग्रेस भी अपना समर्थन दिया है। किसानों का आरोप है प्रशासनिक अधिकारियों ने हमारी बात पर कोई ध्यान नही दिया है, इसलिए हम फिर से धरना दे रहे हैं। अब दोबारा से शुरू हुए किसान आंदोलन को राजनैतिक दलों का भी साथ मिलने लगा है। किसान संतोष पटेल ने कहा कि, एसडीएम साहब ने पिछले दिनों कहा था कि आप धरना बंद कर दीजिये, मैं शासन से काशी द्वार योजना को रद्द करवा दूंगी। लेकिन 8 दिन बीत जाने के बाद भी योजना रद्द नहीं की गई। विरोध में हमने आंदोलन का फैसला लिया है। काशी द्वारा योजना के विरोध में पिंडरा तहसील क्षेत्र में आसपास क्षेत्र के 10 गांव के किसानों ने 8 दिन पहले तक धरना दिया था। पिछले 6 महीने से किसानों इस मुद्दे को लेकर कई जगह विरोध-प्रदर्शन, धरना दे चुके हैं। इससे पहले ये धरना 17 फरवरी से 20 फरवरी तक रात-दिन चला था। किसानों ने बताया हमारी मांग को सरकार नही सुन रही है। किसानों का कहना है प्रशासन ने आश्वासन दिया था काशी द्वार योजना को रद्द करने के लिए शासन को लिखा जाएगा। लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद में योजना को निरस्त नहीं किया गया है। ऐसे में हम लोगों ने फिर से धरना शुरू कर दिया है।