वाराणसी में हिन्दू संगठन ने सड़क पर पढ़ी हनुमान चालीसा, मंदिर में भजन को लेकर हुआ था विवाद, दो हुए थे अरेस्ट

वाराणसी (रणभेरी): मदनपुरा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुए इस पाठ के दौरान मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात रहा। हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा – “मस्जिद-मजारों पर सुबह लाउडस्पीकर बजाने वालों को हमारे हनुमान चालीसा से कैसे दिक्कत हो रही है, यह हमें बताया जाए।”
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को इसी मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ के दौरान लाउडस्पीकर का विरोध किया गया था। पुजारी संजय प्रजापति की तहरीर पर दशाश्वमेध थाना पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित पिता-पुत्र अब्दुल नासिर और उनके बेटे को गिरफ्तार किया था।
पुजारी ने पुलिस को बताया था कि शाम 7:30 बजे जब मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ हो रहा था, तभी पीछे रहने वाले अब्दुल नासिर और उनका बेटा पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए लाउडस्पीकर बंद कराने की धमकी दी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि “दोबारा लाउडस्पीकर बजा तो अंजाम बुरा होगा।” थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने पुष्टि की कि पुजारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद से क्षेत्र में एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।