बस्ती में 14 दिन पहले हुई शादी में खूनी अंत, सिपाही ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या

बस्ती में 14 दिन पहले हुई शादी में खूनी अंत, सिपाही ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या

(रणभेरी): उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में डीसीआरबी में तैनात सिपाही ने सब्जी काटने वाली चाकू से गोदकर अपनी 22 वर्षीय पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। अभी 14 दिन पहले ही मुंडेरवा थानाक्षेत्र के पकरीचंदा दूबे गांव निवासी माया निषाद से गायत्री मंदिर में शादी की थी। 

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शादी के महज 14 दिन बाद एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। डीसीआरबी (जनपदीय अपराध अनुसंधान ब्यूरो) में तैनात सिपाही ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी की सब्जी काटने वाले चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के तरकुलही निवासी कांस्टेबल गामा निषाद बस्ती शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के भुअर निरंजनपुर मोहल्ले में किराए पर रहता था। 27 जुलाई को उसने मुंडेरवा थाना क्षेत्र के पकरीचंदा दूबे गांव निवासी माया गोंड से गायत्री मंदिर में शादी की थी।

गोरखपुर जिले के खोराबार थाने के तरकुलही निवासी आरोपी गामा निषाद को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था।

एसपी अभिनंदन ने बताया कि शादी के बाद से ही दंपती के बीच विवाद चल रहा था। मंगलवार को मामूली कहासुनी के दौरान गामा ने पत्नी के पेट में कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी, सीओ सिटी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मायके पक्ष को सूचित किया गया। मृतका के पिता गिरधारी लाल गौड़ की तहरीर पर थाना कोतवाली में धारदार हथियार से हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।