वाराणसी में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, नीलगाय के बच्चे को बना रहा था शिकार

वाराणसी (रणभेरी): चोलापुर थाना क्षेत्र के खरदहा गांव में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने झाड़ियों में एक 10 फीट लंबे अजगर को देखा। अजगर एक नीलगाय के बच्चे को दबोचे हुए था और निगलने की कोशिश कर रहा था।
ग्रामीणों के शोर मचाने पर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। गांव के वरिष्ठ लोगों की सलाह पर अजय सिंह, पिंटू सिंह, डब्बू सिंह और रिंटू सिंह ने साहस दिखाते हुए अजगर को पकड़ने की योजना बनाई। कई घंटों की मशक्कत के बाद उन्होंने लाठी और रस्सियों की मदद से उसे काबू में कर लिया। इसके बाद उसे एक बोरी में सुरक्षित रख लिया गया।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को अपने कब्जे में ले लिया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अजगर को सुरक्षित रूप से उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा।
इस घटना की चर्चा पूरे गांव में बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इतना बड़ा अजगर पहली बार देखा है। वहीं वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे खतरनाक वन्यजीवों को खुद पकड़ने की कोशिश न करें और तुरंत विभाग को सूचित करें।