त्योहार पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

त्योहार पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

वाराणसी(रणभेरी)। होली के मद्देनजर वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। बीएचयू समेत सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में दस-दस बेड रिजर्व कराए गए हैं। वहीं, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की अलग टीम बनाई गई है। इसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, सर्जन और चर्म रोग विशेषज्ञ भी हैं। किसी तरह की आपात स्थिति में 108 नंबर पर फोन करने पर एंबुलेंस तुरंत मिलेगी। जिला अस्पताल, मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा, शास्त्री अस्पताल रामनगर में 10 बेड जबकि स्वामी विवेकानंद अस्पताल और शहरी, ग्रामीण इलाकों की सीएचसी में 4-4 बेड रिजर्व कराया गया है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी इंतजाम हैं। चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ की डयूटी लगाई गई है। जरूरत पड़ने पर उन्हें ऑन कॉल भी बुलाया जाएगा। सीएमएस, एसआईसी को स्वास्थ्यकर्मियों को अवकाश न देने को कहा गया है।

ट्रॉमा सेंटर में इलाज की विशेष व्यवस्था

बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भी इलाज के लिए डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की टीम मुस्तैद रहेगी। प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह का कहना है कि शिफ्टवार डयूटी लगाई गई है। इमरजेंसी में मरीजों के इलाज के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्किन स्पेशलिस्ट, सर्जन की टीम के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ की डयूटी लगाई गई है। मरीजों को तत्काल जांच की सभी सुविधाएं मिलेंगी।

इन अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था

  •  शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा   
  •  दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल    
  • लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, रामनगर   
  • स्वामी विवेकानंद अस्पताल भेलूपुर   
  • शहरी-ग्रामीण इलाकों में सीएचसी, पीएचसी