बाबतपुर में नहीं हटाया गया पीएम और सीएम का पोस्टर

बाबतपुर में नहीं हटाया गया पीएम और सीएम का पोस्टर

वाराणसी(रणभेरी)। पिंडरा में लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही क्षेत्र में फूलपुर पुलिस द्वारा विद्युत खंम्भो सार्वजनिक स्थलों पर लगे पोस्टर और होडिंग हटाने का कार्य शुरू हो गया है। कुछ हद तक क्षेत्र से पोस्टर और बैनर हटा भी दिया गया है। लेकिन वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रोड पर अभी भी कई होर्डिंग देखने को मिल रही है। जिसे आदर्श अचार संहिता का सीधा उलंघन माना जा रहा है। बाबतपुर एयरपोर्ट से मंगारी जाने वाले मुख्य मार्ग पर भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का होल्डिंग और पोस्टर आप को दिखाई देगा। वही पुराना बाबतपुर चौराहा से बसनी जाने वाले मार्ग पर भी पोस्टर बैनर लगा दिखाई दे रहा है। वहीं बात की जाय बाबतपुर लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के मुख्य गेट का तो वहां गेट के दाहिने और बाएं दोनों तरफ सीमेंट से बने कमल के फूल दिखाई दे रहा हैं। आदर्श आचार संहिता का खुला उलंघन किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि आचार संहिता लगने के बाद क्या जिला प्रशासन को अभी तक यह दिखाई नहीं दे रहा है। यही नहीं जो पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए हैं, उसमें नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के फोटो अभी भी लगे पड़े हैं। वहीं एयरपोर्ट मेन गेट के दोनों तरफ सीमेंट के बने कमल के फूल अभी भी आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। लोगो ने कहा कि देखना है कि आखिर कब तक सीमेंट से बना कमल का फूल एयरपोर्ट के मुख्य गेट से हटाया जाता है।