कोबुडो प्रतियोगिता में शुचय को मिला स्वर्ण पदक

कोबुडो प्रतियोगिता में शुचय को मिला स्वर्ण पदक

वाराणसी(रणभेरी)। कोबुडो इंडियन एसोसिएशन द्वारा प्रथम कोबुडो प्रतियोगिता काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डॉक्टर विभूति नारायण स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के साथ देश के अन्य राज्यों के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया। असम, गुजरात, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, केरल, और बिहार के बच्चों ने अपना जज़्बा दिखाया। यह भारत का कोबुडो इंडियन एसोसिएशन की पहली प्रतियोगिता है जिसकी शुरुआत काशी नगरी से हुई है। प्रतियोगिता में शुचय कुमार मिश्रा, सिद्धांत राय, भूमि राय, शिवानी गुप्ता और शिवेश शर्मा को स्वर्ण पदक, सूर्याश सहगल, सक्षम मिश्रा, अमृतांश, अद्रिजा, अयोनिज, गोविंद मेहरोत्रा, ऋषि कैलास, एस्ट्रोव सिंह, आदित्य कुमार सिंह, राज पांडे को रजत पदक, दिवित भूषण, आर्याहि सहगल, हिमांशु, देवेंद्र राय, युवराज, निमित, आरुष देव, सानवी साहू, सानवी गुप्ता को कांस्य पदक दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, देव भट्टाचार्य, अमित राय, डॉ. कर्मराज सिंह, सुमा सिंह, अधिवक्ता नमिता झा, विकास मिश्रा आदि रहे। अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर किया गया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव, परमजीत सिंह, प्रभाकर शर्मा व अधिवक्ता नमिता झा ने विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही बच्चों का सराहना के साथ उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित राय ने की।