सिगरा के बाद अब पांडेयपुर-आजमगढ़ मार्ग की सड़क धंसी
वाराणसी(रणभेरी)। सिगरा में सड़क धंसने के छठे दिन गुरुवार को पांडेयपुर-आजमगढ़ मार्ग की सड़क भी धंस गई। लालपुर पुलिस चौकी के पास अलसुबह पेयजल पाइपलाइन फटने के कुछ देर बाद सड़क धंस गई। जिससे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति तो प्रभावित रही वहीं आवागमन भी बाधित रहा।जलकल विभाग द्वारा गोवर्धनपुरी कॉलोनी से ब्रांच लाइन को मेन लाइन से जोड़ने के लिए जेसीबी से खोदाई के दौरान पाइप फट गया। इससे पानी का फव्वारा फूट पड़ा और कुछ ही देर में सड़क के अंदर सुरंग सी बन गई। यह देख स्थानीय लोगों के अलावा राहगीर भी सहम गए। उन्हें आसपास के घरों पर भी खतरा दिखाई देने लगा। स्थानीय लोगों ने मार्ग की एक लेन से भारी वाहनों व चार पहिया वाहनों का आवागमन रोक दिया। सड़क धंसने की सूचना पर ठेकेदार, पार्षद संजय जायसवाल समेत जलकल और पीडब्ल्यूडी के जेई मौके पर पहुंचे। इसके बाद गड्ढा पाटने का काम शुरू हुआ जो शाम तक चला। इसके बाद क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की गई। इस मार्ग पर पूरे दिन लोगों को जाम का दंश झेलना पड़ा। लमही से पाण्डेयपुर की लेन से ही वाहन आ-जा रहे थे। इससे जाम की स्थिति बनी रही। लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा।