कम पानी से प्रदूषित हो रही वरुणा नदी
वाराणसी(रणभेरी)। रामेश्वर महादेव मंदिर के पास से बह रही वरुणा नदी कम पानी होने की वजह से प्रदूषित हो गई है। ऐसे में लोगों ने सिंचाई विभाग से जल्द से जल्द सफाई और वरुणा में पानी छोड़ने की मांग की है। शारदा सहायक नदी से इसमें पानी छोड़ा जाना है। स्थानीय अजय तिवारी बताया कि विगत कई महीनों से पानी शारदा सहायक नहर द्वारा ना छोड़े जाने से जहां एक ओर वरूणा नदी का पानी गंदा तथा प्रदूषित हो गया है। वही काई, शैवाल, से स्थिति नारकीय हो गई है उक्त के संबंध में रामेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी अनूप तिवारी उर्फ अनु ने बताया कि बीते महाशिवरात्रि के दिन भी एक भी तीर्थ यात्री क्षेत्रीय नागरिक स्नाननार्थ भी इस प्रदूषित जल को लेकर कोसते रहे। उन्होंने यह भी बताया कि वरुणा कॉरिडोर तथा वरुणा का जल की सफाई शीघ्र कर पानी नहीं छोड़ा गया तो क्षेत्रीय जनता प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्रक देकर पानी छोड़ने और स्वच्छता की मांग करेगी। बताया कि वरुण का जल प्रदूषित हो जाने से रामेश्वर महादेव में जलाभिषेक नहीं हो पा रहा है जिसका मुझे बेहद दुख है। वरुणा नदी अपने अस्तित्व को लेकर संकट में है। जगह-जगह पानी गड्ढों में जमा होकर काई से सड़ रहा है। जिससे दुर्गंध आ रही है। अब स्नान से लेकर मंदिरों में जल चढ़ाने तक बंद हो चुका है। रामेश्वर तीर्थ धाम पर वरुणा नदी के घाट गंदगी का शिकार है तो वरुणा नदी में फूल, माला, कपड़ों से दुर्गंध उठ रही है मंदिरों में आने वाले लोग हैंडपंप के सहारे हो गए हैं।