कोचिंग संचालक ने कार को मारी टक्कर

कोचिंग संचालक ने कार को मारी टक्कर

गोरखपुर। सुभाषचंद्र बोस नगर कालोनी में रहने वाले रणविजय चंद ने गोरखनाथ थाना पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि रविवार रात वह कार से धर्मशाला बाजार की तरफ से घर लौट रहे थे। गोरखनाथ ओवरब्रिज पर पीछे से आई तेज रफ्तार बेलेनो कार ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। रामनगर चौराहा पर रविवार रात जाहिदाबाद के तीन दोस्तों को कार से उड़ाने वाले कोचिंग संचालक ने उसके पहले गोरखनाथ ओवरब्रिज पर भी एक कार को जोरदार टक्कर मारी थी। सोमवार शाम गोरखनाथ थाने पहुंचे पीड़ित कार मालिक ने कोचिंग संचालक सूर्य प्रताप सिंह के विरुद्ध तहरीर दी। गैर इरादतन हत्या के केस में पुलिस इस मामले को भी शामिल करेगी। सुभाषचंद्र बोस नगर कालोनी में रहने वाले रणविजय चंद ने गोरखनाथ थाना पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि रविवार रात वह कार से धर्मशाला बाजार की तरफ से घर लौट रहे थे। गोरखनाथ ओवरब्रिज पर पीछे से आई तेज रफ्तार बेलेनो कार ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक कार लेकर तेजी से भाग निकला। हालांकि इस दौरान उन्होंने कार का नंबर नोट कर लिया। बाद में पता चला कि उसी कार चालक ने रामनगर चौराहे पर टहल रहे तीन साथियों को भी रौंद दिया। उस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद उनको इसकी जानकारी हुई। सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह ने बताया कि रणविजय की कार में ठोकर मारने के बाद सूर्य प्रताप ने रामनगर चौराहे पर भोजन करके टहलने निकले जाहिदाबाद कालोनी के रहने वाले मोईन, अकील अहमद व ताहिर हुसैन को कुचल दिया था। इस घटना में मोईन व अकील की मृत्यु हो गई थी। सावित्री हास्पिटल में ताहिर का उपचार चल रहा है।