महिला के अपहरण में ट्यूशन टीचर पर मुकदमा 

महिला के अपहरण में ट्यूशन टीचर पर मुकदमा 

वाराणसी (रणभेरी)। मिर्जामुराद थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला के अपहरण में मिर्जामुराद पुलिस ने ट्यूशन टीचर शमशेर पर मुकदमा दर्ज किया है। अपहृत महिला की मां का आरोप है कि आरोपी बेटी को राजस्थान में बेचने की धमकी दे रहा है। गाजीपुर के नंदगंज की बुजुर्ग महिला ने जनशिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत की थी। बताया कि उसकी पुत्री की शादी मिर्जामुराद के एक गांव में हुई है। बेटी को दो पुत्र हैं। उसने बच्ची को गोंद भी लिया है। गोंद ली हुई बच्ची को शमशेर ट्यूशन पढ़ाने आता था। आरोप है कि वह महिला पर बुरी नजर रखता था। उसे पाने के लिए उसके पुत्र का अपहरण कर लिया। हालांकि बाद में बेटे को लौटा दिया। इसके बाद महिला के पति पर भी चाकू से हमला किया। बीते साल इसकी शिकायत थाने पर की गई थी। हालांकि पुलिस ने सुलह कर दिया। इस बीच आठ दिसंबर 2023 को शमशेर ने महिला का ही अपहरण कर लिया। वृद्धा ने जब अपनी पुत्री को फोन किया कॉल शमशेर ने रिसीव किया। पुलिस को सूचित नहीं करने की धमकी दी। कहा कि वह उसकी बेटी को राजस्थान में बेच देगा। वृद्धा ने मिर्जामुराद थाने में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। हारकर जन शिकायत प्रकोष्ठ में गुहार लगानी पड़ी।