हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव : मतपत्रों की छंटाई के साथ शुरू हुई मतगणना
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव समेत 28 पदों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। हाईकोर्ट से लाइब्रेरी हॉल में मतपत्रों की छंटाई का कार्य तेजी से चल रहा है। अध्यक्ष और महासचिव पद पर कांटे की टक्कर की संभावना जताई जा रही है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना का कार्य सुबह 10 बजे से शुरू हो चुका है। एशिया की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन के 28 पदों के लिए 206 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुल गया है। बुधवार को हुए मतदान में कुल 9300 मतदाताओं में से 8246 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। भरी सुरक्षा के बीच शुक्रवार सुबह 10 बजे से बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी हाल में मतगणना प्रक्रिया शुरू हो गई है। सबसे पहले मतपत्रों की छंटाई का काम चल रहा है। इसके बाद शाम तक मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा। सबसे पहले अध्यक्ष और सचिव समेत सभी एकल पदों के लिए पड़े मतों की गिनती होगी। गौरतलब है कि अध्यक्ष के नौ, सचिव के 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 13 और कोषाध्यक्ष के लिए सात प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है। संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए 11, लाइब्रेरी सचिव के लिए आठ, संयुक्त सचिव प्रेस के लिए दस और संयुक्त सचिव महिला के पद पर सात उम्मीदवारों ने दावेदारी की है। इन एकल पदों का परिणाम सबसे पहले आएगा। इसके बाद उपाध्यक्ष के पांच पदों पर 53 और कार्यकारिणी सदस्य के 15 पदों के लिए 76 प्रत्याशियों के मतों की गणना शुरू होगी। इन पदों पर ज्यादा उम्मीदवार होने के कारण इनकी गिनती लंबे समय तक चलेगी। लिहाजा, गैर एकल पदों के परिणाम के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी बीएम जैदी, सहायक चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी, चंदन शर्मा, प्रभाकर अवस्थी बार एसोसिएशन के कर्मचारी और अध्यक्ष, सचिव समेत एकल पदों के सभी प्रत्याशियों के अभिकर्ता मौजूद हैं।