मनाया गया महर्षि दयानन्द का 200 वां जन्मोत्सव
वाराणसी (रणभेरी)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा वाराणसी-चन्दौली के तत्वावधान में महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के 200 वीं जन्मोत्सव फाल्गुन कृष्ण दशमी को आर्य समाज भोजूवीर वाराणसी में राष्ट्र के समृद्धि व कल्याण हेतु यज्ञ के पश्चात् महर्षि के उपकारों को स्मरण करते हुए आर्य नन्दलाल गुप्ता के अध्यक्षता में हुआ । जिसका कुशल संचालन प्रधान प्रमोद आर्य 'आर्षेय' ने किया । इस गोष्ठी में रामनगर से पधारे हेमन्त आर्य ने महर्षि कृत सत्यार्थ प्रकाश के विशेषता पर चर्चा करते हुए कहा कि मुझे यह पुस्तक दो वर्ष पूर्व ही मिला व मैं इसे यूं ही रखा रहा, किन्तु आर्य समाजों के कार्यक्रमों में जाने पर व सोशल मीडिया पर इसके बारे में इतना वर्णन सुना कि मन में इसको पढ़ने की इच्छा जागृत हुई और तत्पश्चात विभिन्न संगठनों के साथ आर्य समाज से तन, मन व धन के साथ जुड़ गया । सी.ए. विष्णु आर्य ने सुमधुर ऋषि भजन सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया । इस कार्यक्रम में सत्येन्द्र, चन्द्रपाल, चन्द्रदीप, विवेक आर्य, आर्य रामदेव शास्त्री, गोपाल दास, रवि प्रकाश आर्य, रमेश, सूर्य प्रकाश आर्य, अनिता, शोभना, आर्या रेनू सिंह व बच्चों सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहें व महर्षि के प्रति अपने उद्गार व्यक्त कियें । धन्यवाद व आभार आर्य रवि प्रकाश बरनवाल ने किया ।