6 महीने में 558 सड़क हादसे, 227 मौतें: 2020 से लगातार बढ़ रहे रोड एक्सीडेंट
नोएडा। जनवरी से जून 2024 तक 558 सड़क हादसे हुए। जिसमें 227 लोगों ने अपनी जान गवाई। 460 लोग घायल हुए। इसकी एक बड़ी वजह नोएडा में बने 36 अवैध कट और ब्लैक स्पॉट है। इनको बंद करने या दुरुस्त करने के लिए कहा गया। डीएम ने परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, तीनों प्राधिकरण को जनपद में बने अवैध स्टैंड, अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए कहा।
पूरा नोएडा सिटी सर्विलांस सिस्टम पर है। यहां सड़कों पर 1046 कैमरों से 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी से चालान भी किए जा रहे है। बावजूद इसके महज छह महीने में यहां 558 सड़क हादसों में 227 लोगों ने जान गवां दी।
दरअसल बीते पांच सालों का आंकड़ा देखें तो 2020 में 12 महीनों में 380 लोगों की मौत हुई। इसी क्रम में 2021 में 368, 2022 में 437 और 2023 में 470 लोग सड़क हादसे का शिकार हुए। जबकि नोएडा में ट्रैफिक विभाग के साथ नोएडा ट्रैफिक सेल दोनों ही काम कर रहे है।
पहले जानते सड़क दुर्घटना का 5 साल का आकड़ा
साल सड़क हादसे मृतकों की संख्या घायलों की संख्या
2020 740 380 520
2021 798 368 559
2022 1122 437 856
2023 1176 470 858
2024 जून 558 227 460
हादसों की मुख्य वजह 36 अवैध कट
- बिसरख से चार मूर्ति रास्ता पर एसीई गोल चक्कर के पास
- कैप्टन शशि कांत शर्मा रास्ते पर होशियार पुर मार्केट के सामने फुटपाथ
- नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-142 एडवांट के पास सर्विस रोड से एक्सप्रेस वे पर
- एनएच-91 बादल पुर पर आनंद अस्पताल, श्री राम अस्पताल, वाइन शॉप के सामने, पीएनबी बैंक छपरौला, पोस्ट आफिस छपरौला, त्यागी पंप, कुमार होटल, करतार नागर, नेशनल होटल, बादलपुर कट।
- एनएच-91 बादल पुर पर चौधरी काला वैष्णव कट, सादोपुर कट, होंडा इंडियन आयल, हरिश चंद्र का बाग कट, रबड़ गोदाम कट, इंडियन आयल कट।
- एनएल-91 दादरी बालाजी एन्कलेव के सामने, नवीन सब्जी मंडी के सामने, बडपुरा गेट के सामने , रेड चीफ शो रूम यामहा कट, गुर्जर कालोनी के सामने, इस्लामिया मदरसा के सामने, नई बील के सामने।
- एनएच-91 दादरी कोट गांव के पहले रास्ते के सामने, शाहजी स्वीट रेस्टोरेंट के सामने, नवीन अस्पताल के सामने, सिंघल स्वीट के सामने, राव जी मार्केट के सामने, एस्कोट कालोनी के सामने।
इस तरह से रोके जाएंगे हादसे
- डीएम ने जनपद के सभी स्कूलों में अभियान चलाकर देखे की कोई भी बस बिना फिटनेस के सड़क पर न उतरे ।
- प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग जनपद में टूटी हुई सड़कों के मरम्मत कार्य करे।
- ओवरलोड गाड़ी एवं यातायात का उल्लंघन करने वालों वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए।
- जिलाधिकारी द्वारा मार्ग में घूमने वाले आवारा पशुओं पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए।
- परिवहन विभाग को अनधिकृत वाहनों को बंद किया जाए साथ एक डंपिंग यार्ड बनाया जाए।
- लोगों में यातायात के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाए।