पटना में मौसम खराब होने से 3 फ्लाइट डायवर्ट, वाराणसी में हुई लैंडिंग, यात्रियों को हुई परेशानी

पटना में मौसम खराब होने से 3 फ्लाइट डायवर्ट, वाराणसी में हुई लैंडिंग, यात्रियों को हुई परेशानी

वाराणसी (रणभेरी): रविवार को पटना समेत राज्य के कई जिलों में भरी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम ख़राब होने के कारण 3 फ्लाइट को वाराणसी डायवर्ट किया गया। बाद में मौसम सामान्य होने पर विमान पटना के लिए रवाना हुए। दिल्ली और कोलकाता से पटना आने वाली तीन प्रमुख फ्लाइट्स विजिबिलिटी कम होने के कारण लैंड नहीं कर सकीं और उन्हें वाराणसी डायवर्ट करना पड़ा। 

जानकारी के अनुसार दिल्ली से पटना जा रहा एयर इंडिया का विमान एआई 407 को वाराणसी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया। इसी प्रकार कोलकाता से पटना जा रहे इंडिगो के विमान 6 ई 6917 को भी वाराणसी डायवर्ट किया गया । इंडिगो का ही दिल्ली से पटना जा रहे विमान 6 ई 802 को भी वाराणसी डायवर्ट किया गया। सभी विमान मौसम सामान्य होने पर पटना के लिए रवाना हुए। इस दौरान यात्री विमान में ही बैठे रहे। दिल्ली से पटना जाने वाली इंडिगो फ्लाइट दोपहर बाद तय समय से एक घंटे देरी से उड़ी।

इन तीन उड़ानों के डायवर्ट होने से पटना और वाराणसी में कुल 977 यात्री बुरी तरह फंस गए. कई यात्रियों को पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ा. बाद में मौसम में सुधार हुआ और विजिबिलिटी 1000 मीटर तक पहुंचने पर तीनों विमानों ने वाराणसी से दोबारा उड़ान भरकर पटना के लिए रवाना हुए। 

एअर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट रात 7:55 बजे पटना पहुंची और 8:25 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई. वहीं, इंडिगो की कोलकाता फ्लाइट 8:05 बजे आई और 8:35 बजे प्रस्थान किया. दिल्ली से आई इंडिगो की फ्लाइट रात 8:15 बजे लैंड हुई और 8:34 बजे वापसी के लिए उड़ान भरी।