वाराणसी में 10 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या

वाराणसी में 10 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या

खेलते समय घर के बाहर से गायब हुआ, अनजान कॉलर बोला-बच्चा मेरे पास है; अगले दिन लाश मिली

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में 10 साल के बच्चे की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई। ये मामला जैतपुरा थाना क्षेत्र के लधनपुरा है। शनिवार रात आठ बजे लधनपुरा निवासी हफीजुर्रहमान का बेटा मोहम्मद अनस घर के सामने खेलते समय बच्चे का अपहरण हो गया। परिजन भी बाहर थे, लेकिन अचानक अंदर चले गए। जब बाहर आए तो अनस नहीं दिखा। घर के लोग उसे ढूंढने लगे। अपहरण के कुछ देर बाद परिजनों के पास फोन भी आया। उसने कहा कि अनस मेरे पास है। इसे घर भेज रहा हूं। इसके बाद न बच्चे का पता चला। ना उस फोन करने वाले का। फोन करने वाले का भी नंबर स्विच ऑफ हो गया। रात भर बच्चा नहीं लौटा तो हफीजुर्रहमान जैतपुरा थाने पहुंचे। अपहरण की FIR दर्ज कराई। पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी तो रविवार दोपहर एक बजे रामनगर थाना क्षेत्र से एक शव मिलने की सूचना आई। मौके पर जाकर देखा गया तो बालक का शव बालू में दबा था। पुलिस ने आनन फानन में शव निकलवाया। परिजनों को शिनाख्त के लिए सूचना दी। सूत्रों की मानें तो अनस के अपहरण में उसके दोस्तों का हाथ हैं। बाद में पुलिस तक मामला पहुंचने पर घबराकर उसकी हत्या कर दी गई।

​​​​डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने जैतपुरा एसओ मथुरा राय को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मथुरा राय का कहना है कि अपहरण के केस में आगे की धाराओं को बढ़ाया जाएगा। किसी तरह की फिरौती का फोन भी नहीं आया। हम आस-पास के सीसीटीवी फुटेज और जिस नंबर से काल आई थी, उसकी सीडीआर निकलवा रहे हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।