बीआरडी-जूनियर डॉक्टरों ने मरीज-तीमारदार को पीटा,सिर्फ दवा के बारे में कर ली थी पूछताछ
गोरखपुर । महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र का रहने वाला प्रिंस कुमार गुप्ता मंगलवार दोपहर मां का इलाज कराने नेत्र रोग विभाग में आया था। डॉक्टर ने आंख में मोतियाबिंद बताते हुए आपरेशन की सलाह दी। इसके बाद प्रिंस मां को साथ लेकर भर्ती पेपर बनवाने ट्रामा सेंटर गया। ट्रामा सेंटर से भर्ती पेपर लेकर निकाला तो एक जूनियर डॉक्टर से वार्ड का रास्ता पूछ लिया प्रिंस का आरोप है कि इस मामूली बात पर जूनियर डॉक्टर भड़क गया और गाली देने लगा। गाली देने से मना करने पर कहासुनी हो गई। इसके बाद प्रिंस मां को साथ लेकर पुरानी पर्ची काउंटर से होते हुए आगे बढ़ गया। उधर, जूनियर डॉक्टर ने फोन कर अपने अन्य साथियों को वहां बुला लिया। प्रिंस का आरोप है कि अभी वह सीढ़ी से पहले तल पर पहुंचा था कि जूनियर डॉक्टर पीछे-पीछे आ गए।
जूनियर डॉक्टर, प्रिंस को सीढ़ी से घसीटते-पीटते नीचे पार्क तक ले गए
इस दौरान धक्का-मुक्की में पार्क की जाली भी टूट गई। बेटे को मार खाते देखकर मां छुड़ाने गईं तो जूनियर डॉक्टरों ने उन्हें भी दो-चार थप्पड़ जड़ दिए। उनका हाथ मरोड़कर गाली देते हुए धक्का दे दिया। इससे चूड़ी टूटकर कलाई में धंस गई, जिससे वह जख्मी हो गईं। घायल युवक ने घटना की सूचना डायल 112 नंबर पर पुलिस को दी। मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी के सिपाही पहुंचे और घायलों को पुलिस चौकी पर ले आए। पीड़ित ने तहरीर दी है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। घटना की जांच कराई जाएगी। अगर जूनियर डॉक्टरों की तरफ से गलती की गई होगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।