युवक ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, मौत
कानपुर । घाटमपुर में सजेती थाना क्षेत्र के जल्ला गांव में शराब के नशे में धुत युवक ने आत्महत्या कर ली। उसने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। परिजनों के अनुसार युवक शराब का लती था। गांव निवासी अरविंद सिंह (35) शुक्रवार की सुबह जल्दी एक बोरी में गेहूं भरकर बेचने को घर से निकला था। गेहूं बेचने से मिले पैसों से उसने शराब पी और घर लौट आया। इसी दौरान उसने घर में टंगी पिता लाल सिंह की दोनाली बंदूक से खुद को गोली मार ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोली की आवाज सुनते ही पड़ोस में काम से गई पत्नी व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की शादी 12 वर्ष पूर्व हमीरपुर जनपद में हुई थी और उसके तीन बच्चे भी हैं।