काम के दौरान मैनहोल में फंसा मजदूर,NDRF के 11 जवान रेस्क्यू में जुटे

काम के दौरान मैनहोल में फंसा मजदूर,NDRF के 11 जवान रेस्क्यू में जुटे

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के लहुराबीर चौराहे पर सोमवार को दोपहर में मैनहोल की सफाई के दौरान रस्सी टूटने से एक युवा मजदूर फंस गया। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। साथियों ने उसे बचाने के लिए नीचे रस्सी फेंकी, लेकिन वह टूट गई और युवक का पता नहीं लगा। अधिकारियों को सुचना मिलते ही एनडीआरफ के जवान मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए है। ये हादसा तब हुआ जब पिपलानी कटरा से लहुराबीर के बीच सीवर लाइन के डायवर्जन का कार्य चल रहा था। 

पुलिस का कहना है कि अभी उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। रेस्क्यू टीम मैनहोल में घुसकर युवक को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। मैनहोल मेगिरने वाले युवक का नाम नवाब बताया जा रहा है। उसकी उम्र 20 साल है। बता दें कि शहर में कई जगह पर मैनहोल खुले रहते हैं। नगर निगम इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करता।