अब बनेंगे चिप वाले जूते... पहनने वाले की लोकेशन का चल सकेगा पता
आगरा। सीटी, रंगबिरंगी लाइट के बाद अब चिप वाले जूते बनेंगे। आगरा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से विशेष चिप वाले जूते बनाए जाएंगे। इन जूतों को पहनने वाले की घर बैठे निगरानी हो सकेगी। तकनीकी संस्थाओं से बातचीत चल रही है, जल्द चिप वाले ये जूते लोगों के पैरों में होंगे। आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रांसपोर्टर्स चेंबर (एफमैक) के अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि समय और जरूरत के आधार पर जूते की बनावट और सुविधाएं बदली गई। अब लोगों की सुरक्षा भी एक महत्वपूर्ण बिंदु बन गया है। बच्चों समेत घर के अन्य परिजन की सुरक्षा के लिए लोग अन्य संसाधन अपना रहे हैं। ऐसे में एआई की मदद से विशेष जूते बनाए जाएंगे। इसमें विशेष चिप होगी और विशेष संकेत निकलेंगे। वाईफाई के जरिये घर कार्यालय से इन जूतों को पहनने वाले की निगरानी कर सकेंगे।
चिप को मोबाइल और लैपटॉप से भी जोड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन जूतों को पहनने वाले की कहीं से भी लोकेशन पता चल सकेगी। तकनीकी संस्थानों से बात चल रही है। विशेषज्ञों की टीम ऐसी चिप बना रही है, जिनका इस्तेमाल जूतों में करेंगे।