चाय देने कमरे में गई तो फंदे पर लटका मिला भाई, परिवार में मचा कोहराम
जौनपुर (रणभेरी): जफराबाद कस्बे के नासही मोहल्ले में एक 32 वर्षीय शख्स ने अपने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मनोज कुमार जफराबाद कस्बे के नासही मोहल्ले का निवासी था। वह सोमवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया।
सुबह उसकी छोटी बहन पूजा जब उसे चाय देने के लिए जगाने गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। बाहर से आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खुला तो उसने अपनी मां उषा देवी और अपने भाई दुर्गेश सेठ को इसकी सूचना दी। इसके बाद काफी देर तक दरवाजा पीटने के बाद भी अंदर से नहीं खुला। इसी बीच पड़ोसियों की भीड़ जुट गई।
इस दौरान अनहोनी की आशंका में दरवाजे को धक्का देकर खोला गया तो देखा कि मनोज का शव पंखे के सहारे लटक रहा था। यह देख सभी के होश उड़ गए। घरवालों में चीख- पुकार मच गई। इसी बीच पुलिस भी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची, और लोगों से पूछताछ लड़ने के बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीन दिन पहले ही युवक अपनी पत्नी मान्यता वर्मा को छोड़ने शाहगंज अपनी ससुराल गया था और सोमवार की शाम को ही ससुराल से लौटा था। मृतक के तीन बच्चे हैं। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव का कहना है कि मृतक के छोटे भाई दुर्गेश से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।