दुकान बंद कर साइकिल से घर लौट रहा था मिठाई कारोबारी, नहीं पता था रास्ते में मिलेगी मौत
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बनवीरपुर गांव के पास सड़क हादसे में एक मिठाई कारोबारी की जान चली गई। वह दुकान बंद करके साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बनवीरपुर गांव के पास बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार मिठाई कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फूलपुर कोतवाली के कोल गांव निवासी सुजीत यादव (28) चेतरा बाजार में मिठाई की दुकान खोल रखा था। रोज की भांति बुधवार की देर रात वह साइकिल से दुकान बंद कर घर लौट रहा था। बनवीरपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर उसे तत्काल इलाज के लिए फूलपुर स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया।