प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में जगह नहीं मिली तो इंजन में चढ़े यात्री, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल...

वाराणसी (रणभेरी): प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाली ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर अंदर प्लेटफार्मों तक श्रद्धालुओं का पूरी तरह से कब्जा है। श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ के चलते ट्रेन के आते ही मिनटों में बोगियां भर जा रही है। श्रद्धालु प्रयागराज जल्द जाने के चक्कर में ट्रेन के इंजन में भी चढ़ जा रहे है।
कैंट स्टेशन पर शनिवार की देर रात प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में जगह न मिलने पर कुछ महिलाएं और पुरुष लोको केबिन में घुस गए। हालांकि, मौके पर पहुंचे आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) के जवानों ने यात्रियों से केबिन को खाली करा दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कैंट स्टेशन पर शनिवार की देर रात प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में श्रद्धालुओं का पूरी तरह से कब्जा था। इस बीच जगह न मिलने पर कुछ महिलाएं और पुरुष लोको केबिन में घुस गए। हालांकि, मौके पर पहुंचे आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) के जवानों ने यात्रियों से केबिन को खाली करा दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रविवार को सुबह से ही इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या-05129 छपरा-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी थी। ट्रेन के पीछे लगे डेड इंजन (बंद इंजन) के लोको केबिन का दरवाजा खुला देख कुछ लोग अंदर घुसने लगे और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।वापस लौटे यांत्रिक विभाग के कर्मचारी ने उन्हें आवाज लगाई। फिर दरवाजा नहीं खुला। प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ और जीआरपी के सिपाहियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे सुरक्षा कर्मियों ने लोको केबिन को खाली कराया। निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि यात्रियों को तुरंत नीचे उतार दिया गया। इसके चलते परिचालन व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा।
ट्रेनों को गति देने और रेल यातायात का दबाव कम करने के लिए महाकुंभ स्पेशल के दोनों छोर पर मेमू ट्रेन की तरह इंजन लगाए गए हैं। जिससे ट्रेन को पुनः चलाया जा सकता है। उसे प्लेटफॉर्म पर शाटिंग की जरूरत नहीं पड़ती। कैंट स्टेशन पर भी वह गाड़ी संख्या -05129 छपरा - झूंसी कुंभ मेला स्पेशल का डेड इंजन था।बता दें कि हाल ही में महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं को बुलाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने प्रयागराज रामबाग और झूसी से गोरखपुर व अन्य स्टेशनों के लिए दस जनवरी से दो फरवरी तक महज 14 दिन में 344 स्पेशल ट्रेनें चलाकर नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।