काशी विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह के अरघे में गिरी महिला, Video वायरल
वाराणसी (रणभेरी): श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में गुरुवार को एक महिला श्रद्धालु दर्शन के दौरान अरघे में गिर गई। शिवलिंग पर महिला के गिरते ही हड़कंप मच गया, आनन फानन पास में खड़े श्रद्धालु और गार्ड ने महिला को बाहर निकाला। उस समय शृंगार भोग आरती के लिए सफाई चल रही थी। बताया गया कि श्रद्धालु दक्षिणी भारतीय थी और परिवार के साथ दर्शन करने आई थी। हालांकि अरघे में गिरने पर उसे हल्की चोट भी लग गई। बाद में कुशल क्षेम पूछकर पुलिसकर्मियों ने महिला को बाहर तक छोड़ा। इस दौरान ये घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह घटना तब हुई जब महाकुंभ को देखते हुए बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर प्रतिबंध लगा है। मंदिर प्रशासन की ओर से बाबा के स्पर्श दर्शन पर महाकुंभ तक रोक लगाई गई है। केवल झांकी दर्शन ही हो रहा है। मामले में विश्वनाथ मंदिर के एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि वह महिला बाबा के अरघे से जल लेने गई थी। मगर, उसके संतुलन बिगड़ने से गिर गई। वह मंदिर में स्वयं सेवा करती है। वह हुंडी गिनने में मदद करती है।