काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में बॉडी बिल्डर ने बनाई रील, सोशल मीडिया वायरल, छिड़ी जंग .....
![काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में बॉडी बिल्डर ने बनाई रील, सोशल मीडिया वायरल, छिड़ी जंग .....](https://ranbheri.co.in/uploads/images/image_750x_6780e442cc2c5.jpg)
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में बॉडी बिल्डर द्वारा रील बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। इस वीडियो में दिख रहा है कि बॉडी बिल्डर मंदिर परिसर में प्रवेश कर रहा। इसके बाद बच्चे को लेकर अंदर जा रहा। इसके साथ ही बॉडी बिल्डर मंदिर के एक नंबर गेट के बाहर पोज के साथ रील बनाते दिख रहा है। इस वीडियो के चलते मंदिर परिसर में बनाई गई रील को लेकर लोग आलोचना कर रहे हैं। इस घटना ने श्रद्धालुओं और धार्मिक संगठनों को ख़ासा नाराज कर दिया है।