तृप्ति शाक्या एवं आर्यन मिश्रा के भजनों से गूंजेगा विश्वनाथ धाम
वाराणसी (रणभेरी): श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पावन पर्व को हर्षोउल्लास से मनाये जाने एवं श्रद्धालुओं को शिवमय वातावरण उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर 17 फरवरी को सांय: 4 से सांय 8 बजे के मध्य श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित शंकराचार्य चौक (मंदिर चौक) में भजन गायिका तृप्ति शाक्या एवं आर्यन मिश्रा द्वारा भजन गायन एवं पद्मश्री शिवनाथ मिश्रा, देवव्रत मिश्रा द्वारा सितार वादन तथा प्रशांत मिश्रा एवं आनंद मिश्रा द्वारा तबला वादन का प्रस्तुतिकरण होगा। इससे पूर्व गुरुवार की शाम महाशिवरात्रि पर भगवान शिव-पार्वती के विवाह का उत्सव आरंभ हो गया।
औघड़दानी नीलकंठ हल्दी के रंग में रंग गए। टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत के आवास पर बाबा के रजत विग्रह का प्रतीक आगमन हुआ। संध्या की पावन बेला में भगवान शिव को हल्दी लगाई गई। बाबा को भक्तों ने ठंडई, पान और मेवे का भोग लगाया। हल्दी की रस्म के लिए गवनहरियों की टोली शाम को टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत के आवास पर पहुंची। संजीव रत्न मिश्र ने बाबा विश्वनाथ का राजसी स्वरूप में शृंगार करके आरती व भोग लगाया। एक तरफ मंगल गीतों का गान हो रहा था तो दूसरी तरफ बाबा का हल्दी लगाई जा रही थी।