वाराणसी : असि घाट पर स्नान के दौरान महिला डूबी, नाबालिग प्रेमी को लोगों ने बचाया

वाराणसी : असि घाट पर स्नान के दौरान महिला डूबी, नाबालिग प्रेमी को लोगों ने बचाया

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के असि घाट पर मंगलवार सुबह गंगा स्नान के दौरान एक महिला डूब गई। वहीं उसके साथ मौजूद नाबालिग प्रेमी को लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और महिला की तलाश शुरू की। सात घंटे बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका था।

महाराजगंज जिले की रहने वाली 24 वर्षीय निशा देवी अपने 17 वर्षीय प्रेमी के साथ सोमवार को वाराणसी घूमने आई थी। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले आठ महीने से संपर्क में थे और करीब दो साल पहले एक पारिवारिक कार्यक्रम में मुलाकात के बाद उनके बीच प्रेम संबंध बन गए थे।

नाबालिग प्रेमी ने बताया कि निशा अपने दो वर्षीय बच्चे को छोड़कर उसके साथ घर से भागी थी। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे दोनों असि घाट पहुंचे और गंगा स्नान के लिए नदी में उतरे। तभी तेज बहाव में दोनों डूबने लगे। स्थानीय लोगों और नाविकों ने युवक को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन महिला गहरे पानी में बह गई।

घटना की जानकारी मिलते ही असि घाट पुलिस चौकी प्रभारी रोहित तिवारी ने रेस्क्यू टीम को बुलाया। एनडीआरएफ और जल पुलिस लगातार गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। पुलिस के मुताबिक, नदी की गहराई और तेज धारा के कारण तलाश में दिक्कत आ रही है। उधर, युवती के परिजनों ने गोरखपुर के कैंपियरगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि परिवार को पूरी जानकारी दे दी गई है और महिला की तलाश जारी है।