वाराणसी : केंद्रीय राज्य मंत्री ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी, BJP नेताओं संग की बैठक
वाराणसी (रणभेरी): केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल रविवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुबह बाबा विश्वनाथ दरबार के साथ ही कालभैरव मंदिर और माता अन्नपूर्णा के दरबार में हाजिरी लगाई। विधि-विधान से पूजा कर मंगलकामना की। काशी विश्वनाथ की मंगला आरती में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने अन्य मंदिरों में शीश नवाया। इसके बाद काशी की प्रसिद्ध कचौड़ी-सब्जी और गुड की जलेबी खाई। नदेसर स्थित मिंट हाउस पर प्रदेश मीडिया सह प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों संग विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने वाराणसी के विकास पर लिखी पुस्तक “मेरी काशी” भेंट की। श्री पटेल ने कहा कि गॉव, गरीब और किसानों की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल्पना है कि देश के कोने कोने तक लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो। इस दिशा में लगातार प्रगति हो रही है। सिद्धनाथ शर्मा, राजेन्द्र यादव, प्रो डीसी राय, सुधीर सिंह, शिवेन्द्र सिंह, सौरभ सिंह, सौरभ गुप्ता आदि ने स्वागत किया। राहुल मेहता ने काशी के पर्यटन से सम्बन्धित कैलेंडर प्रह्लाद पटेल को भेंट किया।